हल्द्वानी, दिसम्बर 6 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। ऑरम स्कूल में शनिवार को पॉलिमिक 5.0 अंतर-विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें शहर के 24 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जूनियर वर्ग में कक्षा 7 और 8 के छात्रों ने 'वैश्विक संबंध आज की युवा पीढ़ी को अपनी परंपराओं और जड़ों से दूर कर रहे हैं' विषय पर वाद-विवाद किया। इसमें नैनी वैली स्कूल की सोनिया नगरकोटी ने प्रथम, निर्मला कॉन्वेंट की लिपि क्वीरा ने द्वितीय, दीक्षांत इंटरनेशनल की हृदयांशी जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 11 वीं तक के छात्रों ने 'वैश्वीकरण विकसित और विकासशील देशों के बीच की खाई को और चौड़ा कर रहा है' विषय पर पक्ष और विपक्ष में तर्क प्रस्तुत किए। इसमें निमोनिक स्कूल की ह...