नई दिल्ली, मई 21 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में बुधवार को सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि प्रथम दृष्टया सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला बनता है। ईडी ने बताया कि सोनिया और राहुल ने अपराध से 142 करोड़ रुपये कमाए थे। कहा कि अपराध की आय में न केवल अनुसूचित अपराध से प्राप्त संपत्तियां शामिल हैं, बल्कि कई अन्य गतिविधि भी शामिल है, जो अपराध की आय से जुड़ी है। इसके बाद विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत ने मामले पर दो से आठ जुलाई तक रोजाना सुनवाई करने का आदेश दिया। अदालत ने ईडी को निर्देश दिया कि वो आरोपपत्र की एक कॉपी मामले के शिकायतकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी को उपलब्ध...