बलिया, अप्रैल 16 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। नेशनल हेराल्ड सम्पत्ति को ईडी द्वारा सीज किये जाने तथा सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन किया। प्रतिशोध के तहत कार्रवाई का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्रक के माध्यम से बताया कि केन्द्र की मौजूदा सरकार के इशारे पर ईडी ने नेशनल हेराल्ड की सम्पत्ति को अनियमित और गैरकानूनी तरीके से अधिगृहित करने के साथ ही पार्टीके शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। उन्होंने ईडी की कार्रवाई को गैरकानूनी व असंवैधानिक करार देते हुए निरस्त करने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी के साथ ...