सोनभद्र, अप्रैल 19 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी का शुक्रवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं की तरफ से पुतला फूके जाने से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सदर कोतवाली गेट के पास जमकर हंगामा किया। जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ व शहर अध्यक्ष फरीद अहमद के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन करने वाले बीजेपी नेताओं पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से किए जा रहे हंगामे को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी नोक झोंक भी देखने को मिली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता राबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंचकर विरोध जताने लगे। वहां मौजूद एडिशनल एस...