हल्द्वानी, दिसम्बर 27 -- हल्द्वानी, संवाददाता। जयपुर के जय बाग पैलेस में आयोजित मिसेज इंडिया पेजेंट प्रतियोगिता में हल्द्वानी की सोनिया अरोड़ा ने मिसेज इंडिया विवेशियस का खिताब अपने नाम किया है। 18 से 22 दिसंबर तक चली इस प्रतियोगिता में देशभर की महिलाओं ने प्रतिभाग किया था। सोनिया ने बताया कि उनकी यह यात्रा सात माह पूर्व फेसबुक पर विज्ञापन देख शुरू हुई थी। विभिन्न चरणों और ऑनलाइन ऑडिशन के बाद उनका चयन फाइनलिस्ट के रूप में हुआ। प्रतियोगिता के नेशनल राउंड में सोनिया ने उत्तराखंड की पारंपरिक कुमाउनी वेशभूषा पहनकर अपना परिचय दिया और देवभूमि की संस्कृति का प्रदर्शन किया। सोनिया ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को देते हुए कहा कि सच्ची कोशिश करने पर हर सपना हकीकत बन सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...