हल्द्वानी, अप्रैल 16 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल के अध्यक्ष राहुल छिमवाल की अगुवाई में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस नेताओं ने नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों की कथित जबरन जब्ती और सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने का कड़ा विरोध जताया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल और विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई। पार्टी का शहादत और संघर्ष का लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि फांसीवादी विचारधारा वाले लोग नेशनल हेराल्ड जैसी आजादी की विरासत को जब्त कर और कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे थोपकर विपक्ष की आवाज दबाना चाहते हैं। नेताओं ने चेतावनी द...