उन्नाव, अगस्त 3 -- सोनिक, संवाददाता। सोनिक स्टेशन पर रविवार सुबह मरुधर एक्सप्रेस से उतरते समय ट्रेन की चपेट में आने से मुख्य आरक्षी का पैर कट गया। इससे स्टेशन में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने घायल को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां से हैलट रेफर कर दिया गया। उन्नाव पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी राम सुमिरन सरोज रविवार सुबह ट्रेन हादसे का शिकार हो गए। वह डाक पैरवी के कार्य से मरुधर एक्सप्रेस से लखनऊ से कानपुर जा रहे थे। ट्रेन जैसे ही सोनिक रेलवे स्टेशन पहुंची तो उन्हें भ्रम हो गया कि यह उन्नाव स्टेशन है और वह उतरने लगे। इसी दौरान पैर फिसलने से वह ट्रेन के नीचे गिर पड़े, जिससे उनका दाहिना पैर घुटने के ऊपर से कटकर अलग हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन पर मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहु...