नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- Gold Silver Price 17 September: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। आज 24 कैरेट गोल्ड 898 रुपये सस्ता होकर बिना जीएसटी 109971 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी के रेट एक झटके में ही 2587 रुपये प्रति किलो घटकर बिना जीएसटी 126713 रुपये पर खुले। 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत 113270 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 130514 रुपये प्रति किलो पर है। इस सितंबर में सोना 7583 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। जबकि, चांदी की कीमत में प्रति किलो 9141 रुपये का उछाल आया है। आईबीजेए के रेट्स के मुताबिक अगस्त के अंतिम कारोबारी दिन को सोना 102388 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था। चांदी भी 117572 रुपये प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी। आइबीजेए के मुताबिक मंगलवार को सोना बिन...