बलिया, मई 15 -- बलिया, संवाददाता। गिरवी रखे गये एक किलो सोना को हड़पने के आरोप में नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात दो आभूषण कारोबारियों पर केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। शहर के रामपुर उदयभान निवासी राजेश प्रताप सिंह ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि अपने इलाज व बेटी की शादी के लिए दिसम्बर 2023 में ओक्डेनगंज के लक्ष्मी मार्केट के एक दुकानदार के यहां एक किलो खानदानी सोना गिरवी रखकर 50 लाख रुपये लिया था। इसके एवज में दो प्रतिशत ब्याज के रुप में हर माह एक लाख रुपये मै देता रहा। नवम्बर 2024 में मैने पैसा लेकर सोना वापस करने को कहा तो दुकानदार ने बताया कि 1.5 प्रतिशत ब्याज पर उक्त सोना किसी दूसरे दुकानदार को गिरवी रख दिया हुआ। एक माह बाद हिसाब कर सोना वापस करने का भरोस...