नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- Gold Price Down: पिछले 10 महीनों से लगातार उछाल पर चल रहे सोने के बाजार में अब ठंडक देखने को मिल रही है। वैश्विक स्तर पर निवेशकों में बढ़ती रिस्क-ऑफ सेंटीमेंट और अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़े नए संकेतों के बीच MCX गोल्ड की कीमतों में तेज गिरावट आई है। मंगलवार के कारोबार में सोने की कीमत अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से करीब Rs.13,000 प्रति 10 ग्राम लुढ़ककर Rs.1,20,000 प्रति 10 ग्राम से नीचे पहुंच गई।क्यों गिर रहा सोना अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर बढ़ते आशावाद ने कीमती धातुओं की मांग को कमजोर किया है। वहीं, ऊंचे स्तरों पर निवेशकों की प्रॉफिट बुकिंग (लाभ-वसूली) ने भी सोने की तेजी की रफ्तार को रोक दिया है। VT मार्केट्स के ग्लोबल स्ट्रैटेजी लीड रॉस मैक्सवेल ने कहा, "बॉन्ड यील्ड्स में बढ़ोतरी और भू-राजनीतिक तनावों में...