गोरखपुर, अगस्त 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सराफा मंडल के अध्यक्ष गणेश वर्मा ने मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक मुथा अशोक जैन को शिकायती पत्र देकर हिन्दी बाजार के सराफा कारोबारी रोहित सावंत पर 2378 ग्राम पक्का सोना हड़पने का आरोप लगाया है। अध्यक्ष ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। सराफा मंडल के अध्यक्ष ने शिकायती पत्र में कहा है कि मामले में 22 जुलाई को एसएसपी को भी शिकायती पत्र दिया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अध्यक्ष का कहना है कि रोहित सावंत नाम के कारोबारी हिन्दी बाजार में सोने-चांदी जेवर की बिक्री के साथ गलाई व पकाई का काम करते हैं। सराफा रोहित सावंत के अपहरण होने की एक झूठी सूचना पिछले दिनों उनके पिता भीम मारुती राव सावंत ने पुलिस को दी थी। बाद में पूरा मामला फर्जी निकला था। अध्यक्ष के मुताबिक, सराफा मंडल कमेटी के पास ...