रांची, दिसम्बर 2 -- रांची। प्रमुख संवाददाता रांची हटिया चौक के पास गणपति ज्वेलर्स से सोना का सामान व चांदी का तबीज चुराकर अपराधी फरार हो गया। इस संबंध में संचालक दिनेश प्रसाद साह ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दिनेश प्रसाद साह ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह किसी काम से दुकान से बाहर निकले हुए थे। उनके पिता दुकान पर थे। इसी क्रम में एक व्यक्ति उनकी दुकान में पहुंचा। बोला कि तीन सौ ग्राम सोना का सामान को चांदी का ताबीज में डालकर मांगा। हालांकि वह अपने पिता को देने से मना फोन पर भी किए थे। थोड़ी देर बाद जब वह दुकान पहुंचे तो देखा कि वह व्यक्ति नहीं था। दुकान से सोना व चांदी का सामान गायब था। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि बाइक पर अपराधी पहुंचे थे। जिसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।...