मेरठ, मई 5 -- मेरठ। सोना लेकर भागे कारीगरों की तलाश में टीम लग गई है। रविवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी डा. विपिन ताडा से कैंप कार्यालय पर मिला और सहयोग की मांग की। एसएसपी ने आरोपी कारीगरों की जल्द गिरफ्तारी व सोना बरामद करने का भरोसा दिलाया। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल व महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने कहा कि बाजार में बंगाली कारीगरों की संख्या काफी अधिक है। कई बार उनके वेरिफिकेशन का मुद्दा उठाया गया। कुछ दिन प्रक्रिया गर्म रही लेकिन मामला फिर अटक गया। यही वजह है कि एक बार फिर छह सर्राफ का करीब 65 लाख रुपये कीमत का सोना लेकर कारीगर भाग गए। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व में भी काफी कारीगर सोना लेकर गायब हैं, जिनकी एफआईआर भी दर्ज है लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उन्होंने एसएस...