भागलपुर, मार्च 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता कोतवाली थाना क्षेत्र में छह फरवरी 2021 को स्वर्णिका ज्वेलर्स के स्टाफ से 1.850 किग्रा सोना की लूट मामले में फरार अप्राथमिकी अभियुक्त आलम उर्फ शाह आलम के विरुद्ध पुलिस ने इश्तेहार के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है। अभियुक्त हबीबपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध इश्तेहार का तामिला जल्दी ही कराया जाएगा। घटना को लेकर स्वर्णिका ज्वेलर्स के लिए कैरी एजेंट का काम करने वाले अभिषेक कुमार ने थाने में केस दर्ज कराया था। उसने बताया था कि वह कोलकाता से आभूषण लेकर ट्रेन से उतरा था। खलीफाबाग से वेरायटी चौक के बीच बदमाशों ने उसके हाथ आभूषण छीन लिया और भाग गए। घटना की जांच के लिए पुलिस की टीम कई बार कोलकाता भी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...