हाजीपुर, जुलाई 6 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र सिल्लीगुड़ी सोना लूटकांड के अपराधी को पकड़ने आई पश्चिम बंगाल की पुलिस कई जगह छापेमारी कर बैरंग वापस चली गयी। इस छापेमारी में बिदुपुर थाने की पुलिस भी सहयोग कर रही थी। मालूम हो कि पिछले दिनों सिल्लीगुड़ी के एक ज्वेलरी शोरूम से लगभग 64 किलो सोना लूट लिया था। जिसकी कीमत लगभग 13 करोड़ रुपये आंकी गयी है। शनिवार को दल बल के साथ तीन गाड़ी से लदे पश्चिम बंगाल पुलिस बिदुपुर थाने पहुंची, पुलिस ने थाने के चेचर गांव के सत्या नामक सोना लूटकांड के अपराधी का घर घेर लिया और सघन तलाशी ली। हालांकि पुलिस के आने से पूर्व ही सत्या फरार हो गया। नतीजतन बिदुपुर पुलिस के साथ गयी पश्चिम बंगाल पुलिस बैरंग लौट गयी। सूत्रों की माने तो बिदुपुर पुलिस के सहयोग से अन्य स्थानों पर भी सत्या की तलाश में छापेमारी की गयी। हालांकि पुलिस ने इ...