आगरा, अप्रैल 22 -- सोने की लगातार बढ़ती कीमतों से सहालग के समय में भी सराफा बाजार बेजार नजर आ रहा है। सराफा कारोबारी सोने के दामों में बढ़ोत्तरी की वजह से अमरीका व चीन के बीच ट्रेड वार को मान रहे हैं, जिसका सबसे बुरा असर मध्यम वर्गीय सराफा कारोबारियों पर पड़ रहा है। अमरीका द्वारा टैरिफ में वृद्धि की वजह से शेयर बाजार में गिरावट है। निवेशक शेयर बाजार से धनराशि निकालकर सोना खरीद रहे हैं। अक्षय तृतिया पर भी सोने की बढ़ती कीमतों का असर साफ दिख रहा है। जिन घरों में विवाह समारोह हैं। वह भी सोने व चांदी के आभूषण खरीद में कटौती कर रहे हैं। मंगलवार को सराफा कारोबारी योगेश चंद्र गौड़ ने कहा कि सोना की कीमतों में वृद्धि की असली वजह अमीरका के द्वारा बढ़ाए गए टैरिफ व शेयर बाजार में गिरावट है। शेयर बाजार से लोग धनराशि निकालकर सोना खरीद रहे हैं। दुनियों...