नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- Gold Silver Price 12 September: सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत 113000 और चांदी 131000 के पार हो गया है। आज गोल्ड 744 रुपये महंगा होकर बिना जीएसटी 109841 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 3 प्रतिशत जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 113136 रुपये हो गई है। वहीं चांदी के रेट में 2849 रुपये की उछाल दर्ज की गई है। सोना-चांदी दोनों नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। इस सितंबर में सोना 7453 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। जबकि, चांदी की कीमत में प्रति किलो 9776 रुपये का उछाल आया है। आईबीजेए के रेट्स के मुताबिक अगस्त के अंतिम कारोबारी दिन को सोना 102388 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था। चांदी भी 117572 रुपये प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी। आइबीजेए के मुताबिक बिना जीएसटी 24 कैरेट सोना ...