नई दिल्ली, अगस्त 29 -- Gold Silver Price 29 August: सोने के भाव आज पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर बिना जीएसटी 102089 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जीएसटी समेत 10 ग्राम सोना अब 105151 रुपये का हो गया है। सर्राफा बाजारों में आज चांदी के भाव में भी 146 रुपये की मामूली तेजी है। चांदी बिना जीएसटी के 117256 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। जीएसटी के साथ सर्राफा मार्केट में चांदी 120773 रुपये किलो हो गई है। आइबीजेए के मुताबिक गुरुवार को चांदी बिना जीएसटी 117110 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। जबकि, सोना 101506 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।कैरेट के हिसाब से आज गोल्ड के भाव आज 23 कैरेट गोल्ड भी 580 रुपये चढ़कर 101680 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। जीएसटी संग इसकी कीमत अब 104730 रुपये हो गई है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है। 2...