प्रयागराज, अप्रैल 25 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सोने का दाम एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचने के बाद सर्राफा बाजार में दो तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। एक ओर जहां सोने की खरीदारी में सुस्ती है, वहीं दूसरी ओर पुराने सोने की बिक्री तेजी से बढ़ी है। बाजार में पुराने गहने बेचने वालों की भीड़ लगने लगी है, जिससे कैश की किल्लत हो गई है। व्यापारी आपस में नगदी का जुगाड़ करने में लगे हैं। चौक जैसे प्रमुख बाजारों में पुराने सोने की खरीदारी करने वाले सर्राफा व्यापारियों के पास ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। वहीं, पारंपरिक ज्वेलरी दुकानों पर सहालग के बावजूद ग्राहक नदारद हैं। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता और अमेरिकी टैरिफ नीति के चलते सोने के दाम में उछाल आया है। उनक...