नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- इस समय में सोना निवेशकों के बीच सबसे चर्चित विषय बना हुआ है। साल 2025 में सोने की कीमतों में 40% से अधिक की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इसी अवधि में निफ्टी 50 में केवल 9.5% की बढ़ोतरी हुई है, यानी सोना कहीं आगे निकल गया है। आइए, समझते हैं कि विशेषज्ञ सोने और शेयर बाजार को लेकर क्या राय रखते हैं और निवेशकों के लिए क्या सलाह है।सोना मजबूत क्यों है? सोने के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे कई कारण हैं। जैसे... बढ़ती ग्लोबल अनिश्चितता: पूर्वी यूरोप और मध्य पूर्व में तनाव के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं। अमेरिकी डॉलर का कमजोर होना: पिछले एक साल में डॉलर की कीमत गिरी है, जिससे सोना और अन्य कमोडिटीज महंगे हुए हैं। सेंट्रल बैंकों की खरीदारी: दुनिया भर के केंद्रीय बैंक सोना खरीद रहे हैं, जिससे इसकी मांग और कीमतें ब...