जमशेदपुर, नवम्बर 12 -- सोना देवी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया गया। यह दिवस भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की।कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिवचन्द झा एवं संस्कृत विभाग की सहायक प्राध्यापिका कुमारी निकिता ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त किए।अपने संबोधन में डॉ. झा ने कहा कि "शिक्षक समाज का वास्तविक निर्माता होता है, जो राष्ट्र के भविष्य को सशक्त दिशा प्रदान करता है। शिक्षक केवल ज्ञान नहीं, बल्कि चरित्र, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना का भी संचार करता है।"वहीं कुमारी निकिता ने कहा कि "...