रामपुर, जून 1 -- टांडा में सोना तस्करी और जासूसी का कलंक लगने के बाद रौनक गायब हो गई है। रात के समय चाय के होटलों पर लगने वाली भीड़ कम हो गई है। लोगों का कहना है कि जांच के डर के कारण लोगों ने आना कम कर दिया है। मुरादाबाद में पकड़े गए सोना तस्करों के बाद जिले में एक जांच टीम बनाई गई है। यह जांच टीम सोना तस्करों के साथ ही टांडा के लोगों के पासपोर्ट की जानकारी जुटा रही है। इस जांच में कुवैत, सऊदी अरब, दुबई जाने वाले लोग शामिल है। इस कारण टांडा में रौनक कम देखने का मिल रही है। नगर में आधी रात तक खुलने वाले मुरादाबाद मार्ग स्थित चाय का होटल झंडा चौक स्थित होटल, ईद बाली बगिया के निकट सहित सभी चाय को होटलों पर रात को होने वाली रौनक गायब सी होती थी। इन होटलों पर अक्सर सोना तस्कर, फाइनेंसर बैठकर धंधे की बातचीत में मशगूल रहते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...