नई दिल्ली, जनवरी 28 -- Gold Silver Rate 28 Jan.: सर्राफा बाजार में सोने-चांदी का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी है। सहालग यानी शादियों के सीजन से पहले सोना-चांदी नए शिखर पर हैं। मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 24 कैरेट सोना आज 4926 रुपये उछला है। वहीं, चांदी 17257 रुपये महंगी हो गई है। जीएसटी समेत चांदी का भाव अब 372675 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। जबकि, 24 कैरेट गोल्ड का रेट अब जीएसटी समेत 168741 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं, प्लैटिनम भी 1935 रुपये उछलकर 86927 पर पहुंच चुका है।3 कारोबारी दिनों में चांदी 62110 रुपये उछली चांदी केवल तीन कारोबारी दिनों में 62110 रुपये और सोना 12699 रुपये उछला है। इन दिनों में चांदी की रफ्तार सोने के मुकाबले करीब 5 गुनी तेज रही। इस साल केवल 28 दिनों में 180205 रुपये महंगी हो चुकी है। जबकि, सोने के भाव 3231...