नई दिल्ली, जुलाई 22 -- Gold Silver Price 22 July: अभी शादियों का सीजन भी नहीं है और सोना-चांदी बिना बैंड-बाजा-बारात के उछल रहे हैं। जुलाई में चांदी की रफ्तार सोने के मुकाबले काफी तेज रही। इस अवधि के सोना जहां 3477 रुपये प्रति दस ग्राम उछला तो चांदी के रेट में उछाल 7955 रुपये प्रति किलो की रही। आईबीजेए रेट के मुताबिक 30 जून को सोना 95886 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बंद हुआ था। जबकि, चांदी 105510 रुपये प्रति किलो के रेट से बिकी। इसमें जीएसटी नहीं जुड़ा है।ऑल टाइम हाई पर चांदी के भाव, सोने ने भी भरी उड़ान सोने-चांदी के भाव आज सुनकर दंग रह जाएंगे। इनमें आज भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज दोनों कीमती धातुओं के भाव चढ़े हुए हैं। सोने के भाव में आज 467 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल है। वहीं, चांदी के रेट में 787 रुपये प्रति किलो की तेजी ...