नई दिल्ली, अगस्त 4 -- MCX Stock Split: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) के शेयर की कीमत सोमवार के कारोबारी सत्र में 4.56 प्रतिशत बढ़कर Rs.7,941 हो गई। भारत के प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज MCX ने 1 अगस्त को जून तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी का कुल मुनाफा पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 83% बढ़कर 203.20 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल यह 111 करोड़ रुपये था। कंपनी का कारोबारी राजस्व भी 60% बढ़कर 373 करोड़ रुपये (पिछले साल: 234 करोड़) हो गया। ऑपरेटिंग मुनाफा (EBITDA) 82% उछलकर 241.6 करोड़ रुपये पहुंचा और मार्जिन 870 बेसिस पॉइंट बढ़कर 64.7% हो गया।बुलियन ने बढ़ाई चमक सोने-चांदी से जुड़े कारोबार (बुलियन सेगमेंट) की हिस्सेदारी बढ़कर 44% हो गई, जो पिछले साल 23% थी। यह सफलता नए प्रोडक्ट्स जैसे 'गोल्ड मिनी' और 'गोल्ड टेन फ्यूचर्स' की वजह से...