नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- Gold Silver Price Today: सोमवार, 29 सितंबर का दिन भारतीय बाजार में सोने और चांदी के लिए ऐतिहासिक रहा। दोनों ही कीमतें आसमान छू गईं और नए-नए रिकॉर्ड बन गए। MCX पर दिसंबर के कॉन्ट्रैक्ट में सोना Rs.1,15,590 प्रति 10 ग्राम के शिखर पर पहुंच गया। वहीं, चांदी ने Rs.1,43,968 प्रति किलोग्राम का नया कीर्तिमान स्थापित किया। सुबह करीब 9:45 बजे तक सोना Rs.1,15,436 (0.47% की बढ़त) और चांदी Rs.1,43,433 (1.09% की बढ़त) पर कारोबार कर रहा था।क्यों मची है बाजार में हलचल? इस तेजी के पीछे मुख्य वजह अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें हैं। रॉयटर्स के अनुसार, सीएमई फेडवॉच टूल का सुझाव है कि बाजार वर्तमान में अक्टूबर में फेड में कटौती की 90 प्रतिशत संभावना और दिसंबर में एक और कटौती की 65 प्रतिशत संभावना में मूल्य ...