नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Gold Silver Price 3 Nov.: शादियों के सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी के भाव एक बार फिर तेजी की पटरी पर हैं। आज यानी सोमवार 3 नवंबर को सोने-चांदी के रेट में फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। 24 कैरेट सोने का भाव अब जीएसटी समेत 124746 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि, चांदी जीएसटी समेत 154088 रुपये प्रति किलो पर है। अब सोना 17 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई से 5764 रुपये सस्ता हो चुका है। जबकि, चांदी के भाव 14 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई से 28500 रुपये गिर चुके हैं। आइबीजेए के मुताबिक 31 अक्टूबर को 24 कैरेट गोल्ड बिना जीएसटी 120770 रुपये पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी भी बिना जीएसटी 149125 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आज सोना बिना जीएसटी 121113 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला और चांदी 149660 रुपये पर खुली। आईबीजेए दिन में दो ब...