नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- Gold Silver Price 4 Nov.: शादियों के सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी के भाव गिर गए हैं। आज यानी मंगलवार 4 नवंबर को सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। डॉलर के मजबूत होने से 24 कैरेट सोने का भाव 861 रुपये सस्ता होकर 119916 रुपये पर आ गया है। अब जीएसटी समेत 123513 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि, चांदी जीएसटी समेत 150174 रुपये प्रति किलो पर है। आज यह बिना जीएसटी 3500 रुपये टूटकर 145800 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। अब सोना 17 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई से 10857 रुपये सस्ता हो चुका है। जबकि, चांदी के भाव 14 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई से 23300 रुपये गिर चुके हैं। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।कैरेट के हिसाब से गोल्ड के भाव आज 23 कैरेट गोल्ड भी 85...