नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- Gold Silver Price Today: सोने के भाव आज नए शिखर पर हैं। एमसीएक्स सोना वायदा 1,19,490 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि एमसीएक्स चांदी के दिसंबर वायद ने 1,47,700 रुपये प्रति किलोग्राम की नई ऊंचाई हासिल की। एमसीएक्स पर पहली बार सोना 119400 के पार पहुंच गए हैं। इसमें आज 1.14 पर्सेंट का उछाल आया है। इसके अलावा चांदी भी 147400 के पार पहुंच गई है। इसमें 1.17 पर्सेंट की तेजी दर्ज की गई है। सुरक्षित मांग के कारण सोने की कीमतें पहली बार 3,900 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गईं। सत्र की शुरुआत में स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.4 प्रतिशत बढ़कर 3,900.40 डॉलर प्रति औंस हो गई, जो सत्र की शुरुआत में 3,919.59 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.5 प्रतिशत बढ़कर 3,926.80 डॉलर...