गंगापार, सितम्बर 26 -- लालगोपालगंज, संवाददाता। नवाबगंज थाना क्षेत्र के श्रृंग्वेरपुर चौकी अंतर्गत भगवतीपुर गांव में चोरों ने एक घर से संदूक का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी उठा ले गए। जानकारी के मुताबिक गांव निवासी धर्मराज सरोज खाना पीना का खाकर परिवार के संग घर पर सो रहा था। बुधवार को तकरीबन 1:00 बजे रात अज्ञात चोर छत पर चढ़कर आंगन के रास्ते घर में घुसकर नदी व जेवरात की चोरी कर ले गए। चोर संदूक का ताला तोड़कर चोरी कर रहे थे। तभी धर्मराज को घर के अंदर से खटखुट की आवाज सुनाई दी और उसकी आंख खुल गई। धर्मराज कमरे का दरवाजा खोलकर छत के ऊपर गया तो देखा कि तीन चोर छत के ऊपर से कूद कर भाग रहे थे। तभी धर्मराज ने शोर मचाया मौके पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। घर के अंदर जाकर देखा तो संदूक का ताला टूटा और सामान बिखरे पड़े थे। डायल 112 पर क...