नई दिल्ली, जुलाई 8 -- Gold Silver Price 8 July: सोने-चांदी के तेवर आज भी गरम हैं। आज सोने का भाव 599 रुपये और चांदी का 1159 रुपये चढ़ा है। आज 8 जुलाई मंगलवार को 24 कैरेट सोना 97195 रुपये पर खुला है। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना जहां 100110 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 110,920 रुपये किलो बिक रही है। आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी 597 रुपये महंगा होकर 96806 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। जीएसटी संग इसकी कीमत अब 99710 रुपये हो गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव 500 रुपये उछल कर 88982 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। जीएसटी के साथ यह 91651 रुपये का 10 ग्राम बैठेगा। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 410 रुपये महंगा होकर 72857 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 3 पर्सेंट जीएसटी के साथ 75042 रुपये का पड़ेगा। ...