संतकबीरनगर, नवम्बर 17 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में शादी-ब्याह के सीजन में सोना और चांदी की बढ़ती कीमतों ने विवाह की तैयारियों में जुटे परिवारों की चिंता बढ़ा दी है। तेज रफ्तार से बढ़ रहे दामों ने न केवल बाजार की रौनक फीकी की है, बल्कि लोगों के बजट पर सीधा असर डाला है। परिवार मजबूरी में केवल रस्म पूरी करने लायक ही आभूषण खरीद पा रहे हैं। आभूषण कारोबारियों के अनुसार 24 कैरेट सोना जहाँ 1 लाख 25 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुँच गया है, वहीं 22 कैरेट सोना 1 लाख 15 हजार रुपये से ऊपर बिक रहा है। 19 कैरेट सोना भी एक लाख रुपये के करीब पहुँच चुका है। वहीं चांदी की कीमतें भी 1 लाख 50 हजार रुपये प्रति किलो से ऊपर चली गई हैं। परंपराओं के कारण गहने खरीदना अनिवार्य होने से शादी वाले घरों में परेशानी और बढ़ गई है। आम तौर पर कन्या ...