छपरा, जून 1 -- छपरा हमारे संवाददाता। जिले के एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर मीठा बाजार स्थित राज्य लक्ष्मी ज्वेलर्स में 5 दों पूर्व हुई लूट व गोलीबारी का पुलिस ने खुलासा किया है । सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार छह अपराध कर्मियों ने दुकान के अंदर घुसकर फायरिंग की थी व दुकानदार को घायल कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद एसआईटी टीम गठित की गई और टीम ने कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह सीमावर्ती सिवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गरार गांव का रहने वाला आयुष कुमार पांडे उर्फ सनी बताया जाता है। इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी जिले और जिले के बाहर चल रही है। अन्य सभी अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे। एकमा थाना अध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और आसूचना इकाई के पदा...