जमुई, नवम्बर 25 -- खैरा । निज संवाददाता जीत झिगोई पंचायत के हरदीमोह चौक पर सोना चांदी की दो दुकान का शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और चोरी की घटना का अंजाम दिया। हरदी मोह गांव निवासी मुकेश मंडल के मकान में गिद्धौर गाँव के शंभू स्वर्णकार का सोना चांदी की दुकान है। दुकान का नाम शंभू ज्वेलर्स है। बीती सोमवार की देर रात में अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। शंभू स्वर्णकार ने खैरा थाना में दिए अपने आवेदन में लिखा है कि मैं रोज की तरह अपनी दुकान सोमवार की शाम लगभग 5:00 बजे बंद कर अपने घर गिद्धौर चले गये। सुबह मुझे सूचना मिली कि मेरी दुकान का शटर टूटा हुआ है और समान बिखरा पड़ा है। जब मैं अपनी दुकान पर पहुंचा तो दुकान का सारा सामान यंत्र तंत्र बिखरा पड़ा है । जब मैं तिजोरी की जांच की तो देखा कि उसका भी ताला टूटा हुआ है। जिसमें रखें 11 ग्राम सोन...