वाराणसी, जून 3 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता चांदी सोमवार को पहली बार लखटकिया हुई और सोना भी लाख रुपये के पार पहुंच गया। वाराणसी में सोना प्रति दस ग्राम 1,00,400 और चांदी की कीमत Rs.1,00,650 रुपये प्रति किलोग्राम थी। जबकि शनिवार को सोना Rs.98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी Rs.98,550 रुपये प्रति किलोग्राम था। सराफा व्यवसायियों ने कीमतों में इस उछाल के पीछे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को कारण बताया है। सराफा व्यवसायियों का कहना है कि इस उतार चढ़ाव का प्रतिकूल असर सराफा बाजार पर दिख रहा है। वाराणसी सराफा एसोसिएशन के महामंत्री रवि सराफ ने कहा कि रूस यूक्रेन के बीच फिर युद्ध छिड़ने से बाजार अस्थिर हो गया है। इसी कारण सोने के साथ चांदी का दाम भी तेजी आ गई है। यदि युद्ध नहीं थमा तो सोना चांदी की कीमत और बढ़ सकती है। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ ...