गोरखपुर, नवम्बर 23 -- गुलरिहा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। झारखंड के एक व्यक्ति से सोना और शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 6 करोड़ रुपये की जालसाजी का मामला सामने आया है। आरोप है कि गुलरिहा इलाके के रहने वाले और ट्रेडिंग कंपनी चलाने वाले ठग पहले लोगों से रुपये निवेश कराते, कुछ दिन मुनाफा देकर भरोसा जीतते और बड़ी रकम जमा होते ही कंपनी बंद कर फरार हो जाते हैं। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर शुक्रवार को पांच नामजद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। झारखंड के पूर्वी सिंहभूमि जिले के हुरलुंग, थाना बिरसा नगर निवासी शशि शेखर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2023 में जमशेदपुर के रहने वाले सोनी सहगल और विनोद कुमार ने उनकी मुलाकात गुलरिहा थाना क्षेत्र के करीमनगर चौराहा निवासी विश्वजीत श्रीवास्तव (मालिक ट्रेड आ...