नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- Gold Silver Price 26 Dec.: सोने-चांदी की दहाड़ से सर्राफा बाजारों में सन्नाटा पसरा है। आज सोने-चांदी के भाव एक और नया इतिहास लिख चुके हैं। दोनों धातुएं आज भी एक नए ऑल टाइम हाई पर हैं। चांदी के भाव एक झटके में 13117 रुपये प्रति किलो उछकर 232100 रुपये प्रति किलो पर खुले। जबकि, सोने के भाव में 1287 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। जीएसटी समेत चांदी अब 239063 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। जबकि, 24 कैरेट गोल्ड का रेट अब जीएसटी समेत 142051 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। बुधवार को चांदी बिना जीएसटी 218983 रुपये प्रति किलो और सोना बिना जीएसटी 136627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज बिना जीएसटी सोना 137914 रुपये के ऑल टाइम हाई पर खुला। इस साल अबतक सोना 62174 रुपये उछल चुका है। जबकि, चांदी 146083 रुपये उ...