नई दिल्ली, जून 24 -- Gold Silver Price 24 June: ईरान-इजरायल जंग थमते ही सोने-चांदी के दम फूलने लगे। सर्राफा बाजारों में आज यानी मंगलवार 24 जून को 24 कैरेट सोना 2060 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 97288 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी 1165 रुपये टूटकर 105898 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना जहां 100206 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 109074 रुपये किलो।22 कैरेट गोल्ड का भाव 1885 रुपये टूटा आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी 2052 रुपये सस्ता होकर 96898 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव 1885 रुपये टूटकर 89116 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 1545 रुपये सस्ता होकर 72966 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 12...