नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- Gold Silver Price 22 September: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के तेवर गरम हैं। त्योहारी सीजन में आज 24 कैरेट गोल्ड एक झटके में ही 1392 रुपये महंगा हुआ है। वहीं चांदी भी 4170 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाकर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। बिना जीएसटी 111167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, चांदी बिना जीएसटी 132170 रुपये पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत सोना अब 114502 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 136135 रुपये प्रति किलो पर है। आइबीजेए के मुताबिक शुक्रवार को सोना बिना जीएसटी 109775 रुपये पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी बिना जीएसटी 128000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।क्यों उछल रहे सोना-चांद अंतरराष्ट्रीय बाजार में स...