रांची, दिसम्बर 9 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सोनाहातू में विशेष टीबी मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। इसका मुख्य लक्ष्य टीबी रोग के खिलाफ जागरुकता फैलाना और टीबी रोगियों के परिवारों की जांच और आवश्यक उपचार सुनिश्चित करना था। शिविर से पहले, सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) और एएनएम द्वारा संदिग्ध टीबी मरीजों की पहचान के लिए स्क्रीनिंग का काम पहले ही पूरा कर लिया गया था। शिविर के दौरान, संदिग्ध मरीजों के लिए एएफबी, एक्स-रे, आईजीआरए और सीबीसी जैसी महत्त्वपूर्ण जांचें की गईं। इस दौरान आरके एचआईवी एड्स रिसर्च केयर सेंटर द्वारा कुल 50 टीबी मरीजों को गोद लिया गया और उन्हें पोषण सहायता के रूप में पोषण सामग्री बांटी गई। जिसका वितरण जिला परिषद सदस्य मंजू सिंह मुंडा औ...