रांची, जनवरी 1 -- सोनाहातू/राहे, प्रतिनिधि। नववर्ष 2026 को सोनाहातू और राहे प्रखंड के लोगों ने पूरे उल्लास और उत्साह के साथ मनाया। सोनाहातू प्रखंड के प्रसिद्ध सतिघाट पर्यटन स्थल पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। झारखंड और बंगाल से आए सैलानियों ने परिवार के साथ स्वर्णरेखा नदी के तट पर पिकनिक मनाकर नए साल का स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप पुलिस बल के साथ पिकनिक स्थल पर लगातार गश्ती करते रहे। वहीं राहे प्रखंड के मांझीडीह-कुबाडीह स्थित पूर्वकाम राम जानकी मंदिर परिसर में नववर्ष के अवसर पर धार्मिक माहौल देखने को मिला। मानस प्रवक्ता रवि ठाकुर की टीम द्वारा दिनभर भजन-कीर्तन और रामायण पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इसके अलावा राहे घाघ, कोकरो डैम सहित अन्य प...