रांची, दिसम्बर 21 -- सोनाहातू/राहे, प्रतिनिधि। सोनाहातू और राहे प्रखंड में रविवार को हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण तथा सुव्यवस्थित वातावरण में किया गया। दोनों प्रखंड में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। राहे प्रखंड के सर्वोदय स्कूल में 74 और सोनाहातू प्रखंड के विद्या ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल में 41 परीक्षार्थियों ने ओलंपियाड की परीक्षा लिखी। जूनियर और सीनियर एक साथ परीक्षा लिखें। स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों की देखरेख में विद्यार्थियों ने सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षा दी। कई छात्र-छात्राओं ने पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा दी। विद्यार्थियों ने बताया कि इस अनुभव से उन्हें भविष्य में होनेवाली राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रक्रिया समझने में मदद मिलेगी। शिक्षकों ने भी इसे बच्चों के लिए उपयोगी अभ्यास बताया, ...