रांची, जनवरी 27 -- सोनाहातू/राहे, प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस पर पूरे क्षेत्र में शान से झंडा फहराया गया। राहे प्रखंड कार्यालय में प्रमुख लीलमनी देवी, राहे थाना में प्रभारी जैलेंद्र टुडू, सुभाष चौक पर मनोज चटर्जी, कस्तूरबा राहे में वार्डन परमेश्वरी देवी, ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक अमजद अली, पेंशनर समाज कार्यालय में अध्यक्ष परमेश्वर लाल के अतिरिक्त सभी पंचायत सचिवालय में मुखिया द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। सोनाहातू प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ प्रमुख विक्टोरिया देवी, थाना में प्रभारी चंदन कुमार, अस्पताल में डॉ जयराम शर्मा, कस्तूरबा स्कूल में वार्डेन शशि बाड़ , भगत सिंह चौक गोमदा में पूर्व जिला परिषद सदस्य रंगवती देवी आदि ने झंडा फहराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...