रांची, मई 9 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित जेएसएलपीएस सभागार में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी द्वारा आदिवासी समाज कल्याण विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 36 महिलाओं के बीच सिलाई मशीन बांटी गई। मुख्य अतिथि सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो और जिला परिषद सदस्य मंजू सिंह मुंडा मौजूद थे। विधायक ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार की ओर से सिलाई मशीन बांटी गई, महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी तो परिवार आत्मनिर्भर होगा। सरकार महिलाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। मौके पर प्रमुख विक्टोरिया देवी, उपप्रमुख सविता देवी, जेएसएलपीएस के डीएम अभिषेक चांद, प्रमोद कुमार, बीडीओ खगेश कुमार, बीपीएम सुनील कुमार राणा, ललित कुमार, हीरालाल महतो, लखीन्द्र मुंडा, लतिका देवी, करुणा देवी, पूनम देवी, दीपक कुम्हार, संजय महतो और अजय के...