रांची, फरवरी 16 -- सोनाहातू में 13वीं लखटकिया चैंपियंस ट्रॉफी में केके ब्रदर्स रांची का कब्जा सोनाहातू, प्रतिनिधि। 13वीं चैंपियंस ट्रॉफी एकदिनी लखटकिया फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब केके ब्रदर्स रांची की टीम ने अपने नाम कर लिया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में केके ब्रदर्स रांची की टीम ने सूरज ब्रदर्स बंता को एक गोल से पराजित किया। विजेता टीम को आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो, मांडू विधायक निर्मल महतो, आजसू महासचिव हरेलाल महतो और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा मुंडा ने नगद एक लाख 31 हजार रुपये और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। वहीं उपविजेता टीम को संजय मेहता, वीणा मुंडा, चितरंजन महतो, मुखिया सविता देवी, सावना महली, संजय महतो आदि ने संयुक्त रूप से 81 हजार रुपये और ट्रॉफी दी गई। इसके अतिरिक्त तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रहनेवाली टीम आयंस एग्रीपावर ईचागढ़ और ब्लैक उ...