रांची, फरवरी 14 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। थाना मैदान में 13वीं चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल खेल प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान 16 फरवरी को प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। प्रतियोगिता में आठ टीमें शामिल होंगी। पहला पुरस्कार 1,31,000 रुपये, दूसरा पुरस्कार 81,000 रुपये, तीसरी और चौथी टीम को 31-31 हजार रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। इस दौरान मुर्गा लड़ाई प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा। समापन के मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी होंगे। विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहित केंद्रीय सचिव हरिलाल महतो मौजूद रहेंगे। मैच का उद्घाटन जिला परिषद अध्य...