रांची, फरवरी 25 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड की बारेन्दा पंचायत के चरकूडीह गांव में झुंड से बिछड़े हाथी ने विधवा पुष्पा देवी के घर का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद घर में घर में घुसने की कोशिश की। घटना सोमवार की रात लगभग एक बजे की है। हाथी को देख पुष्पा देवी ने शोर मचाकर घर के बगल के लोगों को जगाया। ग्रामीणों के जागते ही हाथी पुष्पा देवी के घर के बगलवाले घर पर हमला करने लगा। इसके बाद ग्रामीणों ने मुश्किल से उसे घर से दूर भगाया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सही समय पर पहुंचकर हाथी को नहीं भगाते तो जान-माल का काफी नुकसान हो सकता था। इस क्षेत्र में अक्सर हाथी आते-जाते रहते हैं और कई घरों को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना देकर वन विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की है और तत्काल हाथी को भगाने के लिए बम, पटाखा, मशाल, टॉर्च आदि सामग्री...