रांची, अप्रैल 21 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की हेसाडीह पंचायत में लगातार हाथियों का उत्पात जारी है। रविवार रात पिलीत गांव के खेरबन टोला का 22 वर्षीय राजू स्वांसी सावडीह गांव से साइकिल से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में पापरिदा स्कूल के सामने बीच रास्ते में हाथी से आमना-सामना हो गया। हाथी के हमले में राजू का एक पैर टूट गया है। स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया है। वहीं हाथियों ने रात में ही हेसाडीह गांव की संपत्ति देवी का घर तोड़ दिया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी है। गौरतलब हो कि हाथियों का झुंड रोज ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहा है और वन विभाग पूरी तरह सुस्त है। वहीं मुआवजा के लिए किसान भटकते रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...