रांची, मई 17 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के तिलाईपिड़ी गांव के किसान कमलाकांत महतो के खेत में लगी एक एकड़ में सब्जी के फसल हाथियों ने नष्ट कर दी। कमलाकांत के खेत में यह तीसरी बार है जब हाथियों ने फसल नष्ट की है। फसल नष्ट होने से किसान ने वन विभाग को मुआवजा देने की मांग की है। तिलाईपिड़ी, हेसाडीह, पापरीदा, सावडीह और बांधडीह आदि गांवों में प्रतिदिन हाथियों का झुंड फसल नष्ट कर रहा है। प्रखंड के हर गांव में हाथियों से खतरा है। कब किस रास्ते में मुलाकात हो जाए कहना मुश्किल है। ऐसी स्थिति में प्रखंड में हाथी मित्र के कुछ सदस्य व्हाट्सऐप पर हाथी मित्र नाम के कई ग्रुप का संचालन करते हैं। इन ग्रुपों में शाम होते ही हाथी से संबंधित गतिविधियों का खबर मिलने लगती है। किस रास्ते से हाथी निकल रहे हैं, शाम के बाद किस गांव में हमला बोल सकते हैं...