रांची, फरवरी 25 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कोटाब पलास वन के पास दो जंगली सूअरों के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे के आसपास की है। कोटाब गांव के नकुल महतो ओर गोपाल अहीर जंगल की ओर जा रहे थे अचानक झाड़ी से निकले दो सूअरों ने हमला कर दिया। हमले से नकुल महतो घायल हो गया और गोपाल अहीर जान बचाकर गांव पहुंचा और लोगों को सूचना दी। घायल नकुल को मुरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना क्षेत्र में हाथियों, भालू, लंगूर और जंगली सूअर का आतंक है। सूचना मिलने पर वनपाल खिरोद मुंडा और समाजसेवी महादेव महतो सिंगपुर अस्पताल जाकर घायल के परिजन को 5000 रुपये मुआवजा की अग्रिम राशि दी और बेहतर इलाज कराने की बात कही। इससे पहले 22 फरवरी को लोवाहातू के दुधीटांड़ गांव में जंगली सूअर के हमले से एक...